अमरोहा : पति ने गैर समुदाय के युवक से भरवा दी पत्नी की मांग, रिपोर्ट दर्ज

गजरौला, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने अपने परिचित गैर समुदाय के युवक से अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरवाते हुए गले में माला पहनवा दी। इस मामले में एडीजी ने एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का निकाह 2022 में गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुआ था। आरोप है कि कुछ माह बाद ही ससुराल वालों ने विवाहिता से दहेज में दो लाख रुपये व कार की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि पत्नी को बदनाम करने के लिए युवक ने गैर संप्रदाय के परिचित युवक से उसकी मांग में सिंदूर भरवाते हुए गले में माला भी पहनवाई। आरोपी पति ने इसका वीडियो भी बना लिया। बाद में पत्नी को बदनाम करने की नियत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस और एसपी से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब पीड़िता ने वीडियो व तहरीर एडीजी को ट्वीट कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एडीजी ने एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने बताया कि एसपी के आदेश पर आरोपी पति मुशर्रफ, कलसुम, मुस्ताक, रिहान, मरियम व इरशाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : क्रिकेटर शमी की बहन और बहनोई भी मनरेगा मजदूर