Farrukhabad: दबंगों ने पुलिस के साथ की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। महिला के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पर गए 112 पुलिसकर्मियों को दबंगों ने घायल कर दिया। पुलिस ने आराेपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरक्षी शुभम कुमार व आरक्षी गौरव कुमार ने बताया कि रात्रि को सोनी देवी पत्नी सोनू निवासी मदनपुर थाना मोहम्मदाबाद के नाम से सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि दबंग गाली-गलौज कर रहे हैं। 

मौके पर पहुंचने पर अमर सिंह उर्फ राजू पुत्र रघुनाथ, टिकेन्द्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह, कनिश पुत्र बलवीर सिंह, श्याम सिंह उर्फ कन्हैया पुत्र रघुनाथ सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति गाली गलौज करते हुए आये और पुलिस की वर्दी खींचने लगे। मना करने पर मारपीट की। इससे आरक्षी शुभम कुमार के सिर, कमर और कन्धे पर चोट आई है। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: तकनीक से शहरी नियोजन और पब्लिक यूटिलिटी सिस्टम होगा मजबूत, केडीए और PSIT के बीच एमओयू साइन

 

संबंधित समाचार