Bareilly: सलमान खान की राम एडीशन घड़ी पर बढ़ा विवाद, मौलाना ने बताया नाजायज और हराम  

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका अभिनय नहीं, बल्कि उनके हाथ में नजर आई 'राम एडीशन' घड़ी है। इस घड़ी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कड़ा एतराज जताया है। मौलाना ने इसे शरियत के खिलाफ बताते हुए नाजायज और हराम करार दिया है।  

इस तरह से घड़ी पहनना शरियत में नाजायज और हराम
शुक्रवार को बरेली में जारी एक बयान में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुझसे सलमान खान के इस बारे में शरियत का हुक्म पूछा गया था। मैं साफ तौर पर कहता हूं कि सलमान खान ने अपने हाथ में 'राम एडीशन' घड़ी पहनी है, जो राम मंदिर के प्रचार के लिए बनाई गई है। इस तरह की घड़ी को इस नाम से पहनना शरियत में नाजायज और हराम है।  

गैर-इस्लामी कार्यों से बचना जरूरी
मौलाना ने आगे कहा कि सलमान खान देश की जानी-मानी हस्ती हैं और उनके लाखों प्रशंसक हैं। साथ ही, वह एक मुसलमान भी हैं। ऐसे में उनके लिए गैर-इस्लामी कार्यों से बचना जरूरी है। मौलाना ने सलमान को सलाह दी कि ऐसा करन पर परहेज करें और अगर कोई गैर-शरई काम हो गया है, तो उसकी तौबा करें।  

इवेंट में दिखे थे खास घड़ी पहने सलमान खान
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब सलमान खान को हाल ही में एक इवेंट में इस खास डिजाइन की घड़ी पहने देखा गया। घड़ी पर 'राम' नाम और राम मंदिर से जुड़े प्रतीकों की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। जहां कुछ लोग इसे सलमान की निजी पसंद बता रहे हैं, वहीं मौलाना के बयान के बाद यह मामला धार्मिक और सामाजिक चर्चा का केंद्र बन गया है।  

फिलहाल, सलमान खान की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन उनके प्रशंसकों और आलोचकों के बीच यह मुद्दा गरमाता जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- बरेली में किशोरी से दुष्कर्म, स्टेशन पर छूटे पिता तो खुद भी ट्रेन से कूद पड़ी, दबोच कर झाड़ियों में ले गया

संबंधित समाचार