बिजनौर : शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले! आधे दाम में बिकी अंग्रेजी शराब, दुकानों पर उमड़ी भीड़
बिजनौर, अमृत विचार। जिले में शराब के शौकीनों के लिए शुक्रवार किसी त्योहार से कम नहीं था। मौका था पुराने स्टॉक को खत्म करने का, और इसके लिए शराब दुकानदारों ने ऐसी स्कीमें निकालीं कि शराब प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। किसी दुकान पर अंग्रेजी शराब आधे दाम में बिकी, तो कहीं ‘एक पर एक फ्री’ का ऑफर दिया गया। जैसे ही इसकी खबर फैली, लोग झोले, थैले और बक्से लेकर दुकानों की ओर दौड़ पड़े।
सस्ती शराब की खबर से उमड़ी भीड़, दुकानों पर जश्न जैसा माहौल
जैसे ही शराब सस्ती होने की खबर लगी, दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। किसी के हाथ में बोतलें थीं, तो कोई पेटियां भरकर ले जा रहा था। सस्ते में शराब खरीदने के लिए लोग गाड़ियों, बाइक और साइकिलों से शराब की दुकानों की तरफ दौड़ते नजर आए। सुबह से ही बिजनौर की विभिन्न शराब दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं।
शहर की मुख्य दुकानों पर क्या माहौल था?
• नजीबाबाद रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सुबह से भारी भीड़ जमा हो गई।
• कई दुकानों पर ‘एक पर एक फ्री’ का ऑफर चलाया गया।
• कुछ दुकानों पर 30 से 40 प्रतिशत तक की छूट दी गई।
• सस्ते दाम की खबर से दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहे, क्योंकि पुराने स्टॉक को खत्म करने का यह सबसे अच्छा मौका था।
31 मार्च तक खत्म करना है पुराना स्टॉक, इसलिए सस्ती शराब
दरअसल, एक अप्रैल से जिले में नई आबकारी नीति लागू हो रही है। इस बार 339 शराब की दुकानों का ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया है, जिसमें 206 देसी, 121 अंग्रेजी और बीयर तथा 6 भांग की दुकानें शामिल हैं। इसके अलावा 6 मॉडल शॉप्स की भी लॉटरी हुई है। चूंकि 31 मार्च के बाद पुरानी दुकानों का स्टॉक वैध नहीं रहेगा, इसलिए दुकानदार अपने बचे हुए स्टॉक को किसी भी कीमत पर निकालने में जुटे हैं।
भविष्य के लिए स्टॉक करने में जुटे शराब प्रेमी
सस्ती शराब की खबर से कुछ शौकीनों ने इसे भविष्य के लिए स्टॉक करने का बेहतरीन मौका समझा। कई लोगों ने आगे के कुछ महीनों के लिए बोतलों की पेटियां भर लीं। दुकानों पर इस तरह की भीड़ कम ही देखने को मिलती है, लेकिन जब शराब आधे दाम में मिलने लगे, तो मदिरा प्रेमियों की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पहले भी चला था डिस्काउंट ऑफर, अब अंतिम मौका
यह पहला मौका नहीं था जब दुकानों पर भारी डिस्काउंट दिया गया हो। इससे पहले भी कई दुकानों पर शराब आधे दाम पर बेची गई थी, लेकिन अब 31 मार्च नजदीक है, इसलिए अब ये ऑफर आखिरी बार मिल रहे हैं। शुक्रवार को यह सिलसिला जोरों पर रहा, जिससे कई दुकानों के स्टॉक तेजी से खत्म हो गए।
"ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता!" – शराब प्रेमियों की प्रतिक्रिया
शराब की दुकान पर खरीदारी कर रहे एक ग्राहक ने कहा, "ऐसा ऑफर तो साल में एक बार ही मिलता है। जितना हो सके, उतना स्टॉक कर रहा हूं!" वहीं, कुछ लोगों ने इसे "फेस्टिव ऑफर" बताते हुए मजाकिया लहजे में इसे "शराब प्रेमियों का त्योहार" कह डाला।
प्रशासन की भी नजर, लेकिन सब कुछ नियमों के तहत
शराब की बिक्री पर आबकारी विभाग भी नजर बनाए हुए है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, यह छूट पूरी तरह कानूनी है, क्योंकि 31 मार्च के बाद पुराना स्टॉक नहीं बेचा जा सकता। इसलिए दुकानदारों को इसे खत्म करने की छूट दी गई है।
तो क्या अभी और सस्ता हो सकता है स्टॉक?
जैसे-जैसे 31 मार्च नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दुकानों पर छूट बढ़ रही है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी बड़ी छूट देखने को मिल सकती है, क्योंकि अंतिम समय तक दुकानदार किसी भी हाल में स्टॉक निकालने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें - बिजनौर : आग लगने से दो घर जलकर राख, एक भैंस की मौत...70 हजार रुपये भी स्वाहा
