कारोबार: पार्क मेडी वर्ल्ड ने 1,260 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी को किया आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। पार्क ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी पार्क मेडी वर्ल्ड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,260 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा किए हैं। 

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुक्रवार को दाखिल मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, इस आईपीओ में 900 रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक अजीत गुप्ता की तरफ से 300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। इसके अलावा, कंपनी 192 करोड़ रुपये तक के आईपीओ-पूर्व आवंटन पर भी विचार कर सकती है। यह आवंटन पूरा होने पर जुटाई गई राशि को नए निर्गम के आकार में से कम कर दिया जाएगा। 

कंपनी ने आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 410 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण भुगतान और 110 करोड़ रुपये का इस्तेमाल एक नए अस्पताल के विकास और एक मौजूदा अस्पताल के विस्तार से संबंधित पूंजीगत व्यय के लिए करने की योजना बनाई है। कंपनी 77.19 करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरणों की खरीद करेगी जबकि शेष धनराशि का उपयोग नए अधिग्रहण और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। 

क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पार्क मेडी वर्ल्ड उत्तर भारत की दूसरी बड़ी निजी अस्पताल शृंखला है। यह 13 मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का संचालन करती है। ये अस्पताल नयी दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, गुरुग्राम, करनाल, पानीपत, पालम विहार, सोनीपत एवं फरीदाबाद, राजस्थान के जयपुर एवं बहरोड़ और पंजाब के पटियाला एवं मोहाली में स्थित हैं। 

ये भी पढे़ं : एलन मस्क ने 33 अरब डॉलर में कंपनी xAI को बेच दिया 'X', जानें कौन होगा नया मालिक?

संबंधित समाचार