रामपुर : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद देर रात को परिजन अस्पताल पहुंच गए। शव को देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रखवा दिया है। नगर से पटवाई मार्ग को जाने वाली रेलवे क्रॉसिंग पर बरेली दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में युवक आ गया। युवक की चीख सुन आस पड़ोस के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई। घायल अवस्था में उसे एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान विजय पाल निवासी ग्राम परम का मझरा मोहनपुर के रूप में हुई। जिस पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक के बीमार मां,पत्नी और  तीन बच्चे हैं। परिजन अस्पताल पहुंच गए। शव को देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

ये भी पढे़ं : रामपुर : 19 माह बाद पिता आजम खान से सीतापुर जेल में मिलने पहुंचे अब्दुल्ला, सूबे की राजनीति ले सकती है नया मोड़

संबंधित समाचार