इत्र और गौशाला को लेकर सियासत तेज : वाराणसी में सपा प्रमुख के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा - 'अखिलेश मिट जाएगी हस्ती तुम्हारी, देख रहे हैं कृष्ण मुरारी'
Posters put up against SP chief : गौशाला को लेकर पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान के बाद यूपी में भी सियासत तेज हो चुकी है। इसको लेकर मोक्षनगरी वाराणसी में अब पोस्टर वार शुरू हो चुका है। बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ता सुनील यादव की तरफ से शहरी क्षेत्र में एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव के इत्र और गौशाला के बयान का विरोध जताते हुए उन्हें चुनौती दी गई है।
दरअसल, बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ता सुनील यादव की तरफ से शहर में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं, इस पोस्टर में सपा प्रमुख को चुनौती देते हुए स्पष्ट लिखा है कि 'गौ माता का विरोध करते हो, देशभक्त यादव होने का दम भरते हो... अखिलेश मिट जाएगी हस्ती तुम्हारी, देख रहे हैं कृष्ण मुरारी। अब यह पोस्टर चर्चा का विषय बन चुका है। इन मार्गों से राहगीर बड़े ध्यान से इस पोस्टर को देखते नजर आ रहे हैं।
सपा प्रमुख के मुताबिक बीजेपी गौशाला के जरिए दुर्गंध फैला रही, जबकि उनकी पार्टी इत्र के जरिए सुगंध फैला रही है। हालांकि इस बयान के बाद बीजेपी सीधे तौर पर सपा पर हमलावर है। बीजेपी ने सपा की नीतियों को लेकर सवाल खड़ा किया है। वहीं, बीजेपी नेता इसे सनातन परंपरा का अपमान बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- Love Jihad : मुस्लिम युवक ने पहचान छिपाकर की शादी, राज खुलने पर धर्मांतरण का बनाया दबाव
