'वक्फ बिल जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश कर रही सरकार...' गरमाई देश की राजनीति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Waqf Amendment Bill: संसद में आज वक्फ संसोधन बिल को 12 बजे पेश किया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही देश में गर्मा-गर्मी का माहौल पैदा हो गया है। जहां एक ओर कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो कई इसका जोरदार विरोध कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी। कई भी इसके समर्थन में वोट नहीं करेगा। बीजेपी में सिर्फ वोट लेने का राजनीति ही चला रही है।

AIMIM दिल्ली स्टेट प्रेसिडेंट शोएब जमई ने कहा कि अगर वक़्फ़ बिल जबरन मुसलमानो पर थोपने की कोशिश की गई तो मुस्लिम समाज देशव्यापी आंदोलन करेगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। "पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था वहीं से इसकी शुरूआत की जाएगी।" शोएब जमई ने कहा कि हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे। संविधान में अल्पसंख्यको को दिए गए अधिकार पर हमला बर्दाश्त बिलकुल भी नहीं किया जाएगा।.

सांसद गुरमीत सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना

संगरूर लोकसभा सीट से जीतने वाले AAP के गुरमीत सिंह मीत हेयर भी वक्फ बिल के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी विपक्षी दल एकजुट होकर इस बिल के खिलाफ खड़े होंगे। ये बिल मुसलमानों के हक़ में नहीं है। इस बिल के पारित होने के बाद जो मेम्बर बनाने की बात कही जा रही है, वे ग़ैर मुस्लिम बनाये जा रहे है। ये बिलकुल भी सही नहीं है। ये साफ दिख रहा है की किस मानसिकता से ये बिल लाया जा रहा है। इस देश में कोई भी मुसलमान इसको स्वीकार नही करेगा।

बीजेपी के पास अपनी पूर्ण बहुमत तो नहीं है और उनके सहयोगी दलों ने भी कुछ मुद्दों पर विरोध जताया था। जैसे की जब किसानों को लेकर कानून लाया गया था। जिसकी डिमांड होती है, सरकार वो पूरा नहीं करती है, लेकिन दंगे भड़काने का पूरा काम ज़रूर करती है। 

'विधान के साथ किया जा रहा मजाक'

वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "हम सदन में इस बिल को लेकर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। सरकारी बार-बार कह रही है कि मुस्लिम समुदाय का कुछ नहीं बगड़ेगा, लेकिन सरकार ने वक्फ संशोधन करके यह प्रावधान कर दिया है कि कोई भी संपत्ति जो सरकारी हो, जिसमें सरकारी हिस्सेदारी हो या फिर वे विवादास्पद हो, उसे जब तक वक्फ का नहीं माना जाएगा, तब तक उसकी जांच अधिकारी को दी जाएगी। जब तक जांच पूरी नहीं होगी तब तक वह संपत्ति वक्फ की नहीं होगी। विवाद की जो स्थिति पूरे देश में खड़ी हो गई है वह बहुत ही खतरनाक है। संविधान को पूरी तरह से मजाक बना दिया गया है।"

यह भी पढ़ेः Waqf Bill को लेकर सियासत गर्म, प्रशांत किशोर ने केंद्र से लेकर नीतिश कुमार पर किया करारा प्रहार कहा- 'भाजपा मुसलमानों को...'

संबंधित समाचार