लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। चैत्र नवरात्रि में लोग देवी स्वरूपों की पूजा की जा रही है। नवमी में देवी स्वरूप कन्याओं को भोजन कराकर पुण्य कमाने वालों के बीच नवजात बेटियों को तड़पता हुआ मरता छोड़ने वाले हैवान भी मौजूद हैं। यही हैवान मैगलगंज में नवजात बच्ची को झाड़ियों फेंक कर फरार हो गए। लोगों ने मासूम की किलकारियां सुनी तो लोगों की भीड़ जुट गई। फिलहाल पुलिस ने ग्राम प्रधान की मदद से बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

पूरा मामला गांव ढाखा का है। बुधवार सुबह लोग खेतों की तरफ निकले तो। झाड़ियों में उन्हें किसी बच्चे के रोने का आभास हुआ। वह जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक नवजात बच्ची पड़ी थी और वह रो-रो रही थी। यह जानकारी जब गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग ग्राम प्रधान ढाखा के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एसआई प्रेम चंद रावत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधान की मदद से झाड़ियों से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकलवाया और उसे एंबुलेंस से सीएचसी मितौली भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसआई ने बताया कि नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है। वह डॉक्टरों की निगरानी में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश, जिले में पुलिस-प्रशासन अलर्ट 

संबंधित समाचार