शाहजहांपुर: तीन साल की मासूम का किया था यौन शोषण...अब दोषी को को 20 साल कैद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। वर्ष 2022 में कांट क्षेत्र में तीन वर्षीय बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में विशेष पॉक्सो कोर्ट ने दोष सिद्ध होने पर एक अभियुक्त को 20 वर्ष के कारावास की सजा और 20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

थाना कांट क्षेत्र के एक गांव में 8 अप्रैल 2022 को तीन वर्ष की बच्ची अपने घर के बाहर सो रही थी। इसी दौरान कांट क्षेत्र के गांव गुरी भगोली निवासी काशीराम बच्ची के पास पहुंचा और उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा। बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। मां ने 12 मार्च 2022 को थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि जब वह शिकायत करने आरोपी के घर गए तो उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई।

पुलिस ने जांच के बाद पीड़िता के बयान दर्ज किए। विवेचना के उपरांत आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। विशेष न्यायधीश पॉक्सो व अपर सत्र न्यायधीश सुदीप कुमार जायसवाल की कोर्ट में हुई सुनवाई में वकील के तर्कों और गवाहों के बयान सुनने व पत्रावली का अवलोकन कर दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 20 वर्ष के कारावास की सजा और 20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

संबंधित समाचार