शाहजहांपुर : बीड़ी से लगी आग में स्वाहा हो गए किसानों के तीन एकड़ गेहूं

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बंडा, अमृत विचार। आग से तीन किसानों के करीब तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे किसानों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

बंडा के गांव गुरसंडा रायपुर में किसानों की खड़ी तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसी गांव के निवासी रामसेवक ने बताया कि उनकी करीब दो एकड़ गेहूं की फसल खड़ी थी, जिसमें एक एकड़ फसल में आग लग गई। रामसेवक ने बताया कि पड़ोस के खेत में गेहूं की कटाई हो चुकी थी। जहां कुछ बच्चे गेहूं की गिरी हुई फसल को उठा रहे थे । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन बच्चों ने बीड़ी पीकर गेहूं में डाल दी जिसके बाद आग में विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद पड़ोस में खड़े सत्यदेव और वर्मादीन के पांच पांच बीघा गेहूं की फसल जलने लगी । जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने कई ट्रैक्टरों की सहायता से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया । वहीं सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक किसानों ने आग पर काबू पा लिया था। किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है ।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: तीन साल की मासूम का किया था यौन शोषण...अब दोषी को को 20 साल कैद

संबंधित समाचार