लखीमपुर खीरी: वैन में गैस रिफिलिंग करते समय लगी आग, धमाके से फटा सिलेंडर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

केशवापुर, अमृत विचार। पीलीभीत बस्ती मार्ग पर केशवापुर नेशनल हाईवे पर वैन में गैस रिफिलिंग करते समय लगी आग से वैन और पांच दुकानें जलकर राख हो गई हैं, जिनमें लाखों का नुकसान हुआ है।

केशवापुर स्थित इमरान की दुकान पर गैस रिफिलिंग और जूते चप्पल बेचने का काम होता है। बताया जाता है कि दोपहर में वैन में गैस रिफलिंग करते समय अचानक आग लग गई, जिससे वैन सहित पड़ोस के मनोज मौर्य का होटल, जसकरनलाल टेलर, पवन वर्मा किराना दुकान, जीवन लाल वर्मा की पान की दुकान जलकर राख हो गई। मारुति वैन मनवापुर की बताई जा रही है। वह भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड, गोला पुलिस ने पहुंचकर फायर बिग्रेड की टीम के साथ आग बुझाने में जुटी रही। लोगों का कहना है कि करीब आठ सिलेंडर फटने की आवाज सुनी गई। घटना स्थल से करीब दो सौ मीटर दूर गैस सिलेंडर के चीथड़े पड़े मिले।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: नहर में डूबे युवक की तलाश जारी, किशोरी भगाने के चक्कर में फेंकने का आरोप

संबंधित समाचार