बदायूं: गर्मी में बिजली कटौती, उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: गर्मी में बिजली विभाग के अधिकारी 24 घंटे बिजली देने के प्रयास में लगे हैं। आवश्यकता के अनुसार बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को कटौती झेलनी पड़ रही है। जिले को 905 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, जबकि 814 मेगावाट बिजली मिल रही है।

जनपद को चार खंडों में बांट कर बिजली विभाग कार्य कर रहा है। हर साल गर्मी के दिनों में बिजली कटौती बढ़ जाती है। इससे हर क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभाग की माने तो बिजली की जितनी आवश्यकता है उतनी मिलती नहीं है। 

बिजली कम मिलने के कारण कटौती अधिक लोड की वजह से ट्रिपिंग और अन्य तरह की दिक्कतें सामने आती हैं। हालांकि सर्दी के मौसम में बिजली की कटौती से लोग कम प्रभावित होते हैं। लेकिन गर्मी में हर तरफ बिजली समस्या से परेशानी की बात सामने आती है।

जनपद में कुल 56 बिजली घर हैं, जबकि चार निर्माणाधीन हैं। इन सभी बिजली घरों पर बिजली का नया शेड्यूल लागू कर दिया गया है। देहात में किसानों को मात्र सात घंटे बिजली दी जा रही है, जबकि आम उपभोक्ता को दस घंटे बिजली दी जा रही है। शासन के निर्देश हैं कि चौबीस घंटे बिजली दी जाए, लेकिन विभाग की मनमानी के चलते बहुत कम बिजली मिल रही है।

अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि विभाग को 905 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है जबकि 814 मेगावाट बिजली मिल रही है। 90 मेगावाट बिजली की कमी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि पूरी बिजली मिल जाए तो चौबीस घंटे बिजली की सप्लाई दी जा सकती है।

चार नए विद्युत केंद्र 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश
बिजली की सबसे अधिक खपत डिवीजन दो दातागंज क्षेत्र में होती है। इस डिवीजन में एक लाख 80 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। इसलिए इस डिवीजन को सबसे अधिक बिजली की आवश्यकता है। लेकिन बिजली का शेड्यूल बना कर सभी गांवों को बराबर बिजली दी जा रही है। 

जनपद में चार नए विद्युतघर बनाए जा रहे हैं जिनका निर्माण 31 मार्च तक पूरा होना था, लेकिन अभी 60 प्रतिशत काम हो सका है। बिजली घरों में मशीनें लगने का कार्य किया जा रहा है। नए बिजली घर दातागंज, मौसमपुर मझारा, अनुगुइया, शरह बरौलिया, में बनाए जा रहे हैं। इन बिजलीघरो को अब 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।  

ये भी पढ़ें- बदायूं: गर्मी में मच्छरों के आतंक से परेशान लोग, बीमारियों का बढ़ा डर

संबंधित समाचार