BSNL ने शुरू की 5G टेस्टिंग, करोड़ो यूजर्स को होगा इसका फायदा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार।  BSNL जल्दी ही 5G की दिशा में अपना कदम बढ़ाने जा रहा है। जी हां, BSNL तेजी से अपने 4G टॉवर Installation का काम कर रहा है और ग्राहकों के लिए नए नए प्लान्स से लुभावने ऑफर दें रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने नेटवर्क में भी सुधार रहा है। जहां एक ओर निजी कंपनिया अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे करने में लगी है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने सस्ते प्लान्स और रिचार्ज  व्यवस्था से सुर्खियों में बनी हुई है। 

BSNL सिम का इस्तेमाल कर रहे लोगों को कंपनी जल्द ही 4G और 5G की सुविधा प्रदान करने जा रही है। इसके लिए कंपनी की ओर से 5G इंफ्रास्ट्रचर की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। अभी BSNLके 1 लाख 4G टावर्स के installation का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी पहले ही 80 लाख टावर्स को अलग साइट्स पर लगा चुकी है। 

BSNL की तरह से अब 5G की भी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी के मुताबिक 4G के लगाए गए 1 लाख 4G टावर्स को ही 5G में अपग्रेड करने की तैयारी की गई है।   BSNL के इस कदम से निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। 

बता दें कि हालही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से कहा गया था कि 4G का काम जल्दी ही पूरा कर लिया जायेगा। वहीं BSNLने अगले महीने से 5G कनेक्टिविटी को शुरू करने की योजना बनाई है। इसपर कंपनी ने कई साइटस पर टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक पुणे, कोयंबटूर, कानपुर, विजयवाड़ा और कोल्लम जैसे शहरों में बेस ट्रांसीवर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। 

BSNL के ये 4G टावर्स पूर्णतः स्वदेशी है। जिन्हें इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि जरूरत पड़ने पर 5G पर अपग्रेड किया जा सके। कंपनी इस समय अपने ग्राहकों की सुविधा पर खासतौर से ध्यान दें रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अप्रैल महीने को 'Customer Service Month' के रूप में मनाने का एलान किया है। 


ये भी पढ़े : आपका WhatsApp भी हुआ बैन, तो कैसे करें रिकवर, जाने पूरी प्रक्रिया