बदायूं: रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पीलीभीत निवासी सिपाही की तबीयत गुरुवार रात अचानक खराब हो गई थी। जिसे बरेली के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार देर रात सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जहां सीओ उझानी शक्ति सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी।

जिला पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के गांव धुधरी निवासी पवन कुमार (26) पुत्र गंगाराम सिपाही थे। वह शहर के मोहल्ला नेकपुर में किराए पर कमरा लेकर रहते थे और रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे। 3 अप्रैल की रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया। सिपाही को बरेली के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार आधी रात सिपाही ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें बीमारी की वजह से मौत की पुष्टि हुई। सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने पुष्पांजलि दी। मौन धारण करके सलामी देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।

ये भी पढ़ें - बदायूं : गर्दन पर छुरी रखकर दुष्कर्म करने के दोषी को उम्रकैद

संबंधित समाचार