बरेली: आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में इलाज राम भरोसे, पीलीभीत की स्थिति सबसे खराब

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: मंडल में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मरीजों का इलाज रामभरोसे है। एडी हेल्थ डॉ. साधना अग्रवाल ने शनिवार को समीक्षा बैठक में पाया कि मंडल के सभी जिलों में लंबे समय बाद भी बड़ी संख्या में आयुष्मान आरोग्य मंदिर अक्रियाशील हैं।

सबसे चिंताजनक स्थिति पीलीभीत जिले की है और सबसे अच्छी स्थिति बरेली की है। उन्होंने कई सीएचओ के सक्रिय नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को शीघ्र सक्रिय किया जाए और यहां जांच की सुविधा शुरू हो।

उन्होंने ई-संजीवनी, परिवार नियोजन समेत अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि बरेली में 380 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं जिसमें 19 क्रियाशील नहीं है। बदायूं में 333 में 74, पीलीभीत में 245 में 82 और शाहजहांपुर में 320 में 68 आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रियाशील नहीं है।

इसके अलावा बरेली में 38, शाहजहांपुर में 34, बदायूं में 16 और पीलीभीत में 12 कम्यूनिटी हेल्थ अफसर निष्क्रिय हैं। उन्होंने ऐसे सीएचओ को ट्रेस कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली-सितारंगज हाईवे पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू, दो महीने से बंद पड़ा था काम

संबंधित समाचार