जैकलीन फर्नांडिस की मां का हुआ निधन, लीलावती हॉस्पिटल में कई दिनों से थीं भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Jacqueline Fernandez Mother Died: जैकलीन फर्नांडिस की मां किम का निधन हो गया है। जैकलीन की मां लंबे समय से लीलीवती हॉस्पिटल में भर्ती थीं। कुछ दिनों पहले उन्हें हार्ट स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से वो ICU में थीं, लेकिन आज उनका उनका निधन हो गया है। जैकलीन अपनी मां के बहुत करीब थी। उनकी मां जब से बीमार थीं, जैकलीन उनके साथ ही रहती थी। उनके हॉस्पिटल जाते हुए कई बार स्पॉट भी किया गया था।  

जैकलीन या उनकी टीम की तरफ से अभी तक उनकी मां के निधन को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

https://www.instagram.com/p/CdSZHn3twtM/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

IPL सेरेमनी में भी नहीं पहुंची थीं जैकलीन

आपको बता दें कि जैकलीन की मां की तबियत काफी खराब थीं। 24 मार्च को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं। इसीलिए वे IPL में परफॉर्म करने के लिए भी नहीं पहुंची थीं। उन्हें 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बीच गुवाहाटी में मैच में परफॉर्म करना था। 

जैकलीन की मां से मिलने पहुंचे थे सलमान खान

जैकलीन की मां से मिलने ते लिए एक्टर सलमान खान भी पहुंचे थे। इस मुश्किल वक्त में सलमान खान जैकलीन के साथ पूरी तरह से खड़े रहे।

इन फिल्मों में काम कर चुकी है जैकलीन

जैकलीन ने 2009 में डेब्यू किया था, वो रितेश देशमुख के अपोजिट अलादीन मूवी में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कई की हिट फिल्मों में काम किया जैसे की हाउसफुल 2, किक, ब्रदर्स, मर्डर 2, ढिशूम और जुड़वा 2। वो लास्ट साइम फिल्म फतेह में नजर आई थी। फिल्म में उन्होंने सोनू सूद के अपोजिट रोल किया था।

यह भी पढ़ेः रामनवमी पर रिलीज हुआ सनी देयोल की जाट फिल्म का गाना, भगवे के रंग में रेंगे नजर आए सितारे

संबंधित समाचार