Good work of Amethi Police : वाहनों को चोरी कर कबाड़ी को बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमेठी। बाजार शुक्ल थाना पुलिस ने अंतरजनपदीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान, वाहन, हथियार और नकदी बरामद हुई है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ऊंचगांव पूर्वांचल एक्सप्रेस टोलप्लाजा के पास ग्राम हुसैनपुर के पास स्थित एक बाग में दबिश देकर बोलेरो व चार मोटरसाइकिल के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान वकील उर्फ सेनापति, चांद मोहम्मद उर्फ बादशाह, शिवदर्शन कुमार (सभी निवासी इटौंजा, थाना कुमारगंज, अयोध्या), रामू (उसकामऊ, सुल्तानपुर), नासिर हुसैन (महमदपुर, अमेठी) व रामराज पांडेय (तेंदा, अयोध्या) के रूप में हुई।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 14 जोड़ी पायल, 9 बिछिया, 2 कड़ा (सभी सफेद धातु), बड़ी मात्रा में स्टील व पीतल के घरेलू बर्तन, 4 मोटरसाइकिल, 1 बोलेरो गाड़ी, 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 मोबाइल फोन व कुल 31,200 रुपये नगद बरामद हुए। एएसपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में गिरोह के सरगना वकील उर्फ सेनापति ने बताया कि वे बोलेरो व मोटरसाइकिलों से विभिन्न गांवों में जाकर घरों के ताले तोड़कर चोरी करते थे और सामान को वाहनों में लादकर ले जाते थे।

चोरी का सामान कबाड़ी रामराज पांडेय को बेचते थे। उन्होंने कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिनमें बाजार शुक्ल और सुबेहा थाना क्षेत्र के गांव पूरे शिवसिंह, पूरे भाले, गेरावा, नीमपुर आदि शामिल हैं। एक मोटरसाइकिल बजाज पल्सर  को चांद मोहम्मद ने 4 अप्रैल को महोना पुरब गांव से चोरी करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या अग्निकांड : शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से 11 बीघे गेहूं की फसल जली

संबंधित समाचार