अयोध्या अग्निकांड : शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से 11 बीघे गेहूं की फसल जली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिदौली पूरे जगन्नाथपुर गांव की घटना, ग्रामीणों ने आग बुझाई, फायर ब्रिगेड ने सुरक्षा के लिए छिड़का पानी

अयोध्या : कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिदौली पूरे जगन्नाथपुर गांव में रविवार की दोपहर खेत के ऊपर से गुजर रही 440 वोल्ट के बिजली तार में शॉर्ट सर्किट से गिरी चिंगारी से लगी आग में 11 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। जब तक दमकलकर्मी पहुंचते तब तक ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू पाया, अन्यथा 50 बीघे से ज्यादा खेतों में तैयार गेहूं की फसल जल जाती।

सुबह करीब 11 बजे किसान विद्याधर पांडेय के गन्ने के खेत के ऊपर से गुजर रही 440 बोल्ट की बिजली लाइन में शार्ट सर्किट से गिरी चिंगारी से गन्ने में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गन्ने की पत्तियों के साथ कल्ला भी पूरी तरह जल गया। जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक तेज पछुआ हवाओं के चलते आग ने पड़ोसी किसान प्रेम चंद तिवारी के सात बीघा गेहूं के खेत को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी उसके पास नहीं जा पा रहा था। इस दौरान शिवलाल और मिहीलाल की लगभग चार बीघा गेहूं की फसल भी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर फायर ब्रिगेड के चालक दिनेश कुमार मिश्रा, फायर कर्मी विकास यादव, सत्यपाल, विकास चौधरी और संदीप भट्ट मौके पर एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया था। हालांकि सावधानी बरतते हुए फायर कर्मियों ने जले क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया ताकि चिंगारी से दोबारा आग न लग सके। बताया जा रहा है कि अगर ग्रामीण समय से आग बुझाने में ना जुट गए होते तो आसपास खड़ी गेहूं की करीब 50 बीघे फसल जलकर राख हो जाती। खबर लिखे जाने तक क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे थे। तहसीलदार सुमित कुमार सिंह ने बताया कि अभी तत्काल लेखपाल भेज कर हुए नुकसान की आकलन रिपोर्ट मंगाई जाएगी और पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा भी जल्द दिला दिया जाएगा। पॉवर कारपोरेशन के एसडीओ मनोज मौर्या ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है। उक्त गांव में बंदरों का आतंक है, संभावना है कि उन्हीं के चलते तार ढीले हो गए हो। टीम भेजकर तार को कसवाया जाएगा। 
मजदूर न मिलने से नहीं कटवा सके फसल
पीड़ित किसान प्रेम चंद ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से फसल काटने के लिए मजदूरों की तलाश कर रहे थे लेकिन मजदूर न मिलने के कारण वह तैयार फसल नहीं कटवा सके थे। किसान विद्याधर पांडेय ने बताया कि उन्होंने पॉवर कारपोरेशन से कई बार अनुरोध किया था कि उनके खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के ढीले तारों को कसवा दिया जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अन्य ग्रामीणों का कहना है कि घटना की सूचना देने के बाद भी पॉवर कारपोरेशन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

यह भी पढे़ं:- Chaitra Ram Navami 2025 : भए प्रकट कृपाला दीनदयाला, कौशल्या हितकारी

संबंधित समाचार