Barabanki suicide : नशे की लत ने मुझे बर्बाद कर दिया है... इसलिए अब मैं जीना नहीं चाहता
बाराबंकी : एक युवक समेत दो लोगों के शव फंदे से लटकता मिला। इनमें एक के पास से मिले सुसाइड नोट में फंदा लगाने की वजह नशे की लत बताई गई है। वहीं दूसरे युवक की आत्महत्या के पीछे कोई कारण सामने नहीं आया।
रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजवापुर निवासी अजय कुमार वर्मा शनिवार की शाम घर से निकला मगर वापस वापस नहीं आया। रात भर जारी खोजबीन के दौरान गांव से कुछ दूरी पर सड़क किनारे आम के पेड़ में अजय का शव फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अंकित त्रिपाठी ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से अवसाद में चल रहा था। परिजनों ने भी इस मामले में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने लिखा है कि वह नशे की लत से परेशान था और इसी कारण उसने आत्महत्या की है। मृतक ने यह भी कहा है कि उसके परिवार को परेशान न किया जाए। मृतक के एक पुत्र रुद्र 9 वर्ष और पुत्री शिवानी 14 वर्ष है।
दूसरी घटना असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर स्थित एक स्कूल के पीछे जंगल की है। ग्राम पंचायत के दुर्गा विद्या मंदिर के पीछे जंगल में नीम के पेड़ से बंधी नायलॉन की रस्सी से एक युवक का शव लटका हुआ मिला। खेत गये लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ लग गई। मौके पर पहुँचे असन्द्रा थाना के एसएसआई राकेश यादव ने युवक के जेब मे मिले मोबाइल के सहारे पहचान की कोशिश की। युवक की पहचान ग्राम पंचायत सूरजपुर में उसरी निवासी लक्ष्मण (20) वर्ष के रूप में हुई। स्थानीय लोगो ने बताया कि यह युवक पास में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- Bahraich Crime News: घास काटने गई युवती की पेड़ से लटकती मिली लाश
