Bahraich Crime News: घास काटने गई युवती की पेड़ से लटकती मिली लाश 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 बहराइच : जिले के बौंडी थाना अंतर्गत खैरा बाजार में रविवार शाम खेत में घास काटने गई अनीता (20) का शव बबूल के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से एकत्र किए साक्ष्यों को लैब में भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।

थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा के मुताबिक, क्षेत्र के खैरा बाजार निवासी अनीता रविवार शाम को खेत में घास छीलने गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजन बेटी की तलाश में खेत पर पहुंचे तब उन्हें अनीता को बबूल के पेड़ पर फंदे से लटकता पाया। चंद मिनट में यह सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। उसके बाद परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ करने लगी। इस बीच अनीता के पिता पुत्ती निषाद बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाए जाने की आशंका जताने लगे। इस पर पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को बुलवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्यों को एकत्र किया। प्रथम दृष्या में युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें:- Good work of Amethi Police : वाहनों को चोरी कर कबाड़ी को बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश

संबंधित समाचार