शाहजहांपुर: बिजली विभाग की लापरवाही, 6500 सरकारी मीटर लगाने का लक्ष्य अधूरा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: सरकारी कार्यालयों में बिजली मीटर लगाने में विभाग फिसड्डी साबित हो रहा है। कार्य शुरू हुए दस महीने का लंबा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक 15 प्रतिशत भी काम पूरा नहीं हो पाया है। कार्यालयों और आवासों में 6500 मीटर लगाए जाने हैं और अब तक नौ सौ मीटर भी नहीं लग पाए हैं। अब डीएम ने जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

जिले में चार लाख 38 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। जिसमें 6,500 सरकारी कार्यालय व आवास भी शामिल है। नोएडा की कार्यदायी संस्था इंटेल स्मार्ट कंपनी को 31 मार्च 2025 तक सरकारी कार्यालय व आवासों वाला लक्ष्य पूरा करना था।

आठ अगस्त 2024 को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय से मीटर लगाने की शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद कर्मचारियों ने अन्य उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने शुरू कर दिए। जबकि नौ माह में सरकारी कार्यालय व आवास में महज 600 स्मार्ट मीटर ही लग सके।

 अन्य उपभोक्ताओं के यहां भी बेहद धीमी गति से काम चल रहा है। ऐसे में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी खुद संस्था के कर्मचारियों के साथ स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए कालोनियों में पहुंचने लगे।

जुलाई 2026 से पहले शतप्रतिशत मीटर लगाने का लक्ष्य है। जबकि इस निर्धारित समय में पूरा होना लगभग असंभव है। जलालाबाद डिवीजन की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। मीटर लगाने के मामले में डिवीजन प्रथम, पुवायां व तिलहर की स्थिति भी खराब है।

संस्था के कर्मचारी हर दिन 200 मीटर लगाएंगे इस तरह का आदेश है। इसके बाद भी संस्था के कर्मचारी प्रतिदिन बमुश्किल 25 मीटर ही लगा पा रहे हैं। लक्ष्य के सापेक्ष अब दिन कम रह गए हैं। अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताया कि मीटर लगाने का काम चल रहा है। समय से काम निपटाने के लिए संबंधित संस्था के अधिकारियों से कहा गया है। 

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बीएसए कार्यालय में डीएम का छापा, बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक से जवाब तलब 

संबंधित समाचार