लखीमपुर खीरी: डीपीआरओ ने 24 सफाई कर्मियों का काटा एक दिन का वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। गांवों की सफाई में लापरवाही बरतने के मामले में 24 सफाईकर्मियों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान सफाई के लिए रोस्टर तैयार किया गया है।

निरीक्षण में लालता प्रसाद, सीमा वर्मा, सरोजनी देवी, सुशील कुमार, राकेश कुमार, मोहम्मद इस्लाम, अनूप कुमार, विष्णु कुमार, अखिलेश कुमार, विजय पाल, लक्ष्मी देवी सहित 24 सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले थे। इन सभी को नोटिस जाकरी जवाब मांगा गया था। मगर, संतोषजनक जवाब न मिलने पर सभी का एक दिन का वेतन काटा गया है। उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई कार्य के लिए जारी रोस्टर की रोजाना मानीटरिंग हो रही है। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: युवक का शव सड़क पर रखकर लगाया जाम...पुलिस ने खदेड़ा तो हो गया हंगामा

संबंधित समाचार