Kanpur: एलिवेटेड रोड के लिए एक हफ्ते में तैयार होगी डीपीआर, सांसद व किदवई नगर विधायक ने किया मार्ग का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मरियमपुर चौराहे से लेकर सचान चौराहा तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के लिए सेतु निगम एक सप्ताह में डीपीआर तैयार कर शासन को भेजेगा। सेतु निगम के अधिकारियों और सांसद रमेश अवस्थी, गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी व किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी को उम्मीद है कि अप्रैल माह के अंत में इस परियोजना को स्वीकृति मिल सकती है। 

इस मार्ग पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का सांसद रमेश अवस्थी, विधायक महेश त्रिवेदी, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक व दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने चावला मार्केट चौराहा पर स्थलीय निरीक्षण किया। सेतु निगम के परियोजना अधिकारी विजय कुमार सेन व एसके सुमन ने सांसद व विधायक को एलिवेटेड रोड के प्रस्तावित रोड मैप की जानकारी दी। बताया कि इस सप्ताह डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी। अनुमान है कि अप्रैल के अंत तक परियोजना को स्वीकृति मिल सकती है। विधायक महेश त्रिवेदी ने बताया कि एलिवेटेड रोड के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया जा चुका है। उन्हीं के निर्देश पर सेतु निगम इसकी डीपीआर तैयार कर रहा है। जल्द ही जूही खलवा पुल की भी डीपीआर तैयार कराई जाएगी। 

150 खंभों पर बनेगा एक हजार करोड़ का एलिवेटेड 

मरियमपुर चौराहा से लेकर सचान चौराहा तक बनने वाली यह एलिवेटेड रोड चार किलोमीटर की होगी, जिसमे तीन लेन होगी। इसकी चौड़ाई साढ़े 10 मीटर होगी। सेतु निगम के एक अधिकारी के मुताबिक एलिवेटेड रोड करीब 150 खंभों पर बनेगा। इसकी लागत करीब एक हजार करोड़ रुपये आ सकती है। एलिवेटेड रोड का सर्वे करने और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी, अनुमति मिलने व टेंडर फाइनल होने पर निर्माण शुरू होगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: विशेषज्ञ करेंगे युवाओं की रोजगार काउंसिलिंग, इस महीने में शुरू होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग...

 

संबंधित समाचार