कानपुर में व्यवसायी से साइबर ठगी का मामला: 700 खातों में भेजे गये पीड़ित के 2.31 करोड़ रुपये, पुलिस की जांच में खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर के व्यवसायी से 2.31 करोड़ की साइबर ठगी की घटना में जांच में एक बात का खुलासा हुआ है कि ठगों ने 700 खातों में रकम भेजी थी। वहीं 15 खातों से छोटे-छोटे खातों में रकम स्थानांतरित कराई गई थी। साइबर सेल के अनुसार ठग बड़ी रकम को खपाने के लिए सेकेंड और थर्ड लेयर के खातों का प्रयोग करते हैं। यह खाते वह किराये पर लेते हैं जिसके एवज में पैसा भी देते है। इन सभी खातों की जांच शुरू कर दी गई है। 

पांडु नगर निवासी व्यवसायी गौरव बजाज को गोल्ड में निवेश कर फायदा बताया गया था। कारोबारी निवेश को राजी हुए तो बैंक खाते की डिटेल भेजकर उन्हें रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया। कारोबारी ने 25 नवंबर 2024 से लेकर मार्च 2025 तक करीब चार माह में विभिन्न बैंक खातों में 2,31,85,076 रुपये ट्रांसफर कर दिए। साइबर ठगों ने उन्हें विश्वास में लेने के लिए 5.14 लाख रुपये वापस भी किए। 

हैरत की बात है कि व्यवसायी करीब चार माह तक लगातार वालेट में रुपये जमा करते रहे और इस दौरान कभी उन्हें अपने साथ साइबर फ्रॉड होने का शक नहीं हुआ। अच्छी खासी धनराशि एकत्रित हो जाने के बाद उन्होंने पैसा निकालना चाहा लेकिन नहीं निकाल सके। जिसके बाद उन्होंने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करायी। इस संबंध में एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि अब तक सेकेंड और थर्ड लेयर के करीब 700 खातों में पैसा जाने की जानकारी हुई है। समय लगेगा लेकिन इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एलिवेटेड रोड के लिए एक हफ्ते में तैयार होगी डीपीआर, सांसद व किदवई नगर विधायक ने किया मार्ग का निरीक्षण

 

संबंधित समाचार