बाराबंकी: कपलिंग टूटने से दो भागों में बंटी बेगमपुरा एक्सप्रेस, 500 मीटर बिना बोगियों के दौड़ता रहा इंजन  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

त्रिवेदीगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। वाराणसी से जम्मू कश्मीर जा रही सुपरफास्ट बेगमपुरा एक्सप्रेस बुधवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। ट्रेन का इंजन यात्री बोगियों से अचानक कट गया। हालांकि लोको पायलट ने सतर्कता बरतते हुए इंजन रोका और फिर से कपलिंग कर ट्रेन को आगे बढ़ाया। इस हादसे से यात्रियों में खासी दहशत फैल गई। 

जानकारी के अनुसार यह हादसा लखनऊ वाराणसी रेलमार्ग पर त्रिवेदीगंज स्टेशन पार करते ही रुकनापुर अंडरपास के पास लगभग शाम 4:53 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन त्रिवेदीगंज स्टेशन पार कर आगे बढ़ी, कुछ ही सेकंड में इंजन बोगियों से अलग होकर तेज़ी से आगे निकल गया। इंजन लगभग 500 मीटर तक बिना बोगियों के दौड़ता रहा। लोको पायलट ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए इंजन को रोक लिया। लगभग 25 मिनट की मशक्कत के बाद इंजन को वापस बोगियों के पास लाया गया और पुनः कपलिंग कर ट्रेन को रवाना किया गया। 

घटना के दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बोगियों की विपरीत दिशा में लौटती आवाज़ और मंद गति देख कुछ यात्री घबराकर नीचे उतर आए, जबकि अन्य यात्री बोगियों में ही सहमे बैठे रहे। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का ठहराव त्रिवेदीगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं है। इस बारे में स्टेशन मास्टर शुभम शर्मा ने घटना से अनभिज्ञता जताई। उनका कहना है कि घटना स्टेशन के सिग्नल क्षेत्र से बाहर हुई, इसलिए उन्हें इसकी तत्काल सूचना नहीं मिली। वहीं गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लोको पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

ये भी पढ़ें- DA Hike: योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया

संबंधित समाचार