शाहजहांपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, सब्जी विक्रेता पर हमला, सभासद समेत चार पर FIR
तिलहर, अमृत विचार: बुधवार देर रात नगर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पीड़ित सब्जी विक्रेता ने सभासद समेत चार लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायरिंग किए जाने की पुलिस को तहरीर दी है। वहीं वायरल वीडियो का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
नगर के मोहल्ला इमली निवासी साहिल पुत्र मुस्तर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे वह मोहल्ले की ही दुकान पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने गया था। कुछ लोग दुकान पर मौजूद थे। उन्होंने उससे बोतल खरीदने के लिए रुपये मांगे। असमर्थता जताने पर आरोपियों ने उसे मारापीटा। विरोध करने पर उसे जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। प्रभारी कोतवाल देवेंद्र यादव ने बताया कि घटना का वीडियो व पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में जमीन विवाद ने पकड़ा हिंसक रूप, CCTV में कैद हुई दबंगई
