कन्नौज में शिक्षक ने बालक को कमरे में बंद कर कुकर्म का किया प्रयास: विरोध करने पर धमकी भी दी, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने बालक को कमरे में बंद कर कुकर्म का प्रयास किया। किसी तरह छूट कर निकले बालक ने परिजनों को घर जाकर जानकारी दी। शिक्षक की शिकायत लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने शिक्षक को पकड़ कर कोतवाली में बैठा लिया। यहां दोनों पक्ष सुलह समझौते के प्रयास में जुट गये हैं।

सदर कोतवाली की पाल चौराहा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में उच्च प्राथमिक स्कूल संचालित है। इसी में गांव का निवासी 11 वर्षीय बालक कक्षा सात में पढ़ता है। बालक के परिजनों के अनुसार शुक्रवार को वह स्कूल गया था। 10 बजे के बाद एक शिक्षक ने उसे स्कूल के एक कमरे में बुलाया। इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। बालक ने विरोध किया तो उसे धमकी दी। 

शिक्षक ने उससे कुकुर्म करने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह कमरा खोल कर भाग गया। वह सीधे घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक को खरीखोटी सुनाई। फिर सभी सदर कोतवाली पहुंचे। जहां शिक्षक पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। सूचना पर पुलिस आरोपी शिक्षक को कोतवाली लाई। 

उधर, जानकारी होते ही कई शिक्षक व आरोपी के परिजन कोतवाली पहुंचे गये। जहां पीड़ित के परिजनों के साथ सुलह समझौते का प्रयास शुरू हो गया। बताया जाता है कि दोनों पक्ष सुलह करने पर राजी हो गये हैं। पुलिस से की गई शिकायत भी वापस ले ली है। कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि बालक की शिक्षक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी को लेकर बालक ने परिजनों से शिक्षक की शिकायत की थी। इसी पर पुलिस से शिकायत कर रहे हैं। अब दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। वह कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: 83 विशेषज्ञ करेंगे युवाओं की रोजगार काउंसिलिंग, घर बैठे समस्याओं का निकालेंगे हल, इस महीने शुरू होगी सुविधा...

संबंधित समाचार