टैरिफ टला तो सराफा बाजार में लौटी रौनक, सोना शिखर पर, चांदी भी चमकी, निर्यातक हुए गदगद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

विशेष प्रतिनिधि, कानपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ 90 दिनों के लिए क्या टाला कि आभूषण निर्यातकों और कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। सोना आल टाइम हाई 95,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो चांदी भी उछल कर 95,500 रुपये किलो पर जा टिकी। 

उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र के मुताबिक टैरिफ का टलना, सहालग और अक्षय तृतीया जैसे त्यौहार पर जबरदस्त मांग के कारण आभूषण बाजार में फिर रौनक लौट आई है। वैसे तो अक्षय तृतीया दक्षिण भारत में बड़े पैमाने पर मनाई जाती है, लेकिन पिछले 10-12 साल से यह यूपी का भी बड़ा त्यौहार बन गया है और धूमधाम से मनाया जाता है।  धनतेरस की तरह अक्षय तृतीया में भी सोना खरीदना शुभ माना जाता है। आकर्षक ऑफर के कारण बड़े पैमाने पर ऑर्डर आ रहे हैं। बनवाई में 30 प्रतिशत तक छूट है और 20 प्रतिशत जमा के साथ जूलरी बुक की जा रही है। 

इस बार अप्रैल और मई में मांगलिक कार्यक्रमों के खूब मुहूर्त हैं। गहनों की मांग भी बढ़ी है। निर्यातक श्रेयांश कपूर ने बताया कि सोने -चांदी के जो ऑर्डर रुके थे, टैरिफ टलने के बाद अब निर्यात का रास्ता साफ हो गया है। इस वजह से भी दाम बढ़ रहे हैं।  सोने की चाल बताती है कि इसके दाम चाहे जितने ही गिर जाएं, कुछ समय बाद फिर बढ़कर अपना ही रिकार्ड तोड़ता है। इसलिए सोने से ज्यादा सुरक्षित निवेश और कोई नहीं। शीघ्र ही दाम एक लाख पार करेंगे।  एक साल में दाम 15 हजार प्रति 10 ग्राम से ज्यादा बढ़ गए। 

यूं रहा सोने में उतार-चढ़ाव

2 अप्रैल को 93750, 4 अप्रैल 92400, 5 अप्रैल 91500, 8 अप्रैल 90600, 9 अप्रैल 92300, 10 अप्रैल 93850 और अब 11 अप्रैल 2025 को 95 800 रुपए प्रति 10 ग्राम। 2024 को सोना 80400 और 2023 में 63000 रुपये था। 

चांदी की चाल भी सोने की तर्ज पर

2 अप्रैल को 102500, 3 अप्रैल 100300, 4 अप्रैल 95000, 5 अप्रैल 90500, 8 अप्रैल 92600, 9 अप्रैल 93400, 10 अप्रैल 94500 और अब 11 अप्रैल को 95500 रुपये प्रति किलो। 2024 में चांदी 80 हजार और 2023 में 73 हजार रुपये किलो थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल

 

संबंधित समाचार