कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
कासगंज, अमृत विचार: शुक्रवार की देर रात सहावर कासगंज मार्ग पर गांव नींवरी के समीप 30 वर्षीय बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल युवक को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नींवरी गांव के समीप एक 30 वर्षीय बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने इस हादसे की घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हुई।
एसआई उपदेश कुमार ने बताया अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी। पास में ही बाइक पड़ी हुई थी, बाइक का नंबर HR26CZ1426 है। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक आसमानी कलर की टीशर्ट और नीले कलर का लोअर पहने हुए है। उसके शव को शिनाख्त कराने के लिए 72 घंटे के लिए सुरक्षित पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। मृतक के दाहिने हाथ पर दिल का निशान गुदा हुआ है। दिल के निशान के अंदर सीएचके/बीके लिखा हुआ है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: तेज आंधी ने छीन लिया परिवार का सहारा, पेड़ के नीचे दबकर चौकीदार की मौत
