सीएम योगी से मिले पूर्व मंत्री, धर्मसम्राट के नाम पर की करपात्री नगर की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रानीगंज, प्रतापगढ़ अमृत विचार: प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने लालगंज तहसील का नामकरण धर्मसम्राट करपात्री के नाम पर करने की मांग सहित विभिन्न विषयों को रखा। 

पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ने मुख्यमंत्री से मिलकर बताया कि धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी की जन्मस्थली प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील अंतर्गत भटनी है। उनके नाम पर लालगंज तहसील का नाम करपात्री नगर करने का आग्रह किया। साथ ही रानीगंज इलाके में अस्पताल कर्मी दलित युवती की मौत मामले में चर्चा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई एवं निर्दोष लोगों के सम्मानपूर्वक आरोप मुक्त करने की बात को रखा। रानीगंज तहसील परिसर में सभागार और जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को वापस लिए जाने की बात रखी। पूर्व प्रमुख पूर्णांशू ओझा श्यामू ने बताया कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में विकास कार्यों की प्रगति भी जानी।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर परीक्षाफल घोषित किए जाने की सूचना भ्रामक : यूपी बोर्ड

संबंधित समाचार