मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते खुद ‘पंक्चर’ हुई कांग्रेस, केशव प्रसाद मौर्य ने किया कटाक्ष

मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते खुद ‘पंक्चर’ हुई कांग्रेस, केशव प्रसाद मौर्य ने किया कटाक्ष

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने द्वारा दशकों तक की गई मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति के चलते दयनीय हाल में पहुंच गई। 

केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कटाक्ष करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजनीति का इतिहास ‘गवाह’ है कि दशकों तक मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते-करते कांग्रेस खुद 'पंक्चर' हो गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस कड़वी सच्चाई के बावजूद वह (कांग्रेस) अभी भी ज़मीनी हक़ीक़त से कोसों दूर है। सच यह भी है कि क्षेत्रीय दलों की बैसाखियों पर घिसटने के अलावा उसके सामने कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है।’’

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने आगे कहा, ‘‘इस सबके बावजूद उसमें अकड़ ऐसी है जैसे देश का भार उसी पर हो। विपक्ष में होने के बावजूद उसका व्यवहार सत्ता पक्ष जैसा है। लोकतंत्र के बजाय गांधी परिवार की छाया में ‘राजशाही’ में यकीन करने वाली कांग्रेस को संविधान की कभी फ़िक्र नहीं रही है।’’ साथ ही कहा कि कांग्रेस के इतिहास में बस एक फर्क यह आया है कि अब वह गांधी जी के ‘खादी’ को तिलांजलि देकर ‘टी-शर्ट’ पर आ गई है। मौर्य ने कहा, ‘‘इसका प्रभाव भी जनता पर बेअसर है क्योंकि पांच दफ़ा सांसद बनने के बाद भी श्री राहुल गांधी का मतलब ही ‘नामुमकिन’ है। दूसरी तरफ़ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मतलब ही ‘मुमकिन’ है। उनके नेतृत्व में भाजपा देश की ‘पिक्चर’ बदल रही है, जबकि कांग्रेस केवल मुस्लिम समाज को ‘पंक्चर’ वाला ही देखना चाहती है।’’

यह भी पढ़ेः 2 किमी पैदल चलकर पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, कहा- जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये मुझे दबाएंगे

ताजा समाचार

Kanpur में युवक ने लगाई फांसी, कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान, परिजनों में मची चीख पुकार
इटावा में प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास: राहगीरों के पहुंचने पर बची जान, इन पर दर्ज हुई FIR
कासगंज: मां से बोला बेटा-'न तू जीने देती है और न मरने'...अब खेत से मिला बुजुर्ग महिला का शव
कानपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: परिजनों में मचा काेहराम, पोस्टमार्टम हाउस में गले लगकर बिलखते रहे
Hamirpur में हादसे में दरोगा, दो सिपाहियों के साथ 8 लोग गंभीर घायल: अगवा की गई किशोरी को मौदहा से बरामद कर लौट रही थी कानपुर देहात की पुलिस
'चलिए जी, कश्मीर चलें'... अभिनेता अतुल कुलकर्णी पहुंचे पहलगाम, लोगों से भी जाने की अपील