लखीमपुर खीरी: जमीन विवाद में चली गोलियां, 3 साल की बच्ची समेत 4 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सदर कोतवाली के गांव सफीपुर मजरा कछुआपुरवा में जमीन विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए। आरोप है कि दूसरे पक्ष के प्रापर्टी डीलर ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक तीन साल की बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि करीब 35 साल पहले कछुआपुरवा में लोगों ने तालाब पाटकर ग्राम समाज की जमीन पर बस्ती बसाई थी। तालाब की जमीन होने पर तहसील प्रशासन ने उस पर रह रहे लोगों के खिलाफ 15 डी की कारवाई थी। मंगलवार की देर शाम को कुछ प्रापर्टी डीलर मौके पर पहुंचे और जमीन पर अपना दावा करते हुए उसे खाली कराने की कोशिश की। इस पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर प्रापर्टी डीलरों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से मंजू (50) तरन्नुम (30) जोया (3) और जैद (5) घायल हो गए। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि जमीन पर कब्जा को लेकर हुए विवाद में घटना हुई है। पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: आंखों पर काली पट्टी और हाथ-पैर बांधकर सड़क पर लेटा युवक...वजह कर देगी हैरान !

संबंधित समाचार