पीलीभीत: मुठभेड़ के बाद आठ गोमांस तस्कर गिरफ्तार...एक गोली लगने से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पूरनपुर, अमृत विचार।  गोकशी की सूचना मिलने पर दबिश देने पहुंची पूरनपुर पुलिस पर गोमांस तस्करों ने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आठ गोमांस तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली पैर में लगने से घायल हो गया। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया। एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
 
पिछले कुछ दिनों से कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं सिलसिलेवार तरीके से अंजाम दी जा रहीं थीं। जिसे लेकर सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस सुरागरसी कर रही थी। मंगलवार देर रात करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि खमरिया पट्टी तिराहा से कुछ तस्कर गोवंशीय पशु को पीटते हुए ले जा रहे हैं, जोकि गोकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर कोतवाल नरेश त्यागी की अगुवाई में पुलिस बल ने दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही एक तस्कर ने  हमला करते हुए फायरिंग कर दी। हालांकि कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। 

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आठ गोमांस तस्कर ग्राम शेरपुर कलां निवासी मोहम्मद कमर, अकरम, मोहल्ला लाइनपार साहूकारा निवासी इसरार, मोहल्ला खानकाह निवासी शाहिद, आरिफ, मोहल्ला कुरैशियान निवासी छोटू उर्फ राहत, फहीम कुरैशी और जावेद कुरैशी को धर दबोचा। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली पैर में लगने से आरोपी मोहम्मद कमर घायल हुआ। जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, छह कारतूस, एक खोखा कारतूस, गोकशी के उपकरण, बाइक, दो मोबाइल, मांस तौल करने के उपकरण, एक गोवंश बरामद किया। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

संबंधित समाचार