लखीमपुर खीरी: भूसा भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार

सिंगाही, अमृत विचार: थाना सिंगाही क्षेत्र के बेलरायां-सिंगाही मार्ग पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास गुरुवार को भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके पिता को मामूली चोटें आईं। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
कोतवाली तिकुनिया के गांव भूलनपुर निवासी इंद्रपाल अपने पुत्र उपेंद्र (25) के साथ बाइक से निघासन गए थे। दोपहर में लौटते समय सिद्ध बाबा मंदिर के पास भूसा भरकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इंद्रपाल को हल्की चोटें आईं, जबकि उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उपेंद्र को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी निघासन भेजा गया। वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन जब उपेंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि मृतक के भाई हरीश की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मूकबधिर युवती से पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार