कानपुर के शिवराजपुर में ट्राला के पीछे घुसी बाइक: दो युवकों की मौत, घटना से परिजनों में मचा कोहराम...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर में कानपुर में प्राइवेट नौकरी कर रहे दो युवक कन्नौज से कानपुर की ओर बाइक से जा रहे थे। तभी धमनी निवादा गांव के पास हाईवे पर ट्राला चालक के द्वारा ब्रेक लेने पर बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे वह ट्रक में पीछे से घुस गए। हादसे में बाइक में दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सौरिख निवासी निखिल पुत्र वीर सिंह व शैलेंद्र पुत्र उधम सिंह यादव बाइक से कन्नौज से कानपुर जा रहे थे। तभी हाईवे के धमनी नेवादा गांव के सामने ही थे। इसी दौरान ट्राला चालक के ब्रेक मारने पर बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक में पीछे से घुस गए। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, ट्राला को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पीठ थपथपा गये भागवत, प्रांत के कार्यों पर जताई खुशी; 5 दिन के प्रवास के बाद सरसंघचालक मोहन भागवत दिल्ली रवाना

संबंधित समाचार