कासगंज: महिला आयोग का बड़ा कदम, नदरई झाल के पुल पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: नदरई गांव स्थित प्रसिद्ध झाल के पुल पर हो रही दरिंदगी जैसी घटनाओं को लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ गंभीर हैं। उन्होंने 17 अप्रैल को आयोग को पत्र भेजकर पुल पर स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की थी।

इस पर संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कासगंज की जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को निर्देश जारी किए हैं कि वहां जल्द से जल्द चौकी स्थापित की जाए, जिससे इस क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

शहर के नदरई गांव स्थित यह पुल देशभर में प्रसिद्ध है। इस पुल को एक पिकनिक प्वाइंट घोषित किया गया है, जिसके चलते यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग, खासकर युवक-युवतियां और छात्र-छात्राएं घूमने आते हैं। नीचे बह रही गंग नहर और आसपास की झाड़ियाँ, अस्थायी पुलिस व्यवस्था के अभाव में, अपराधियों को वारदातों के लिए अवसर देती हैं।

10 अप्रैल को इसी स्थान पर एक किशोरी के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जब वह अपने मंगेतर के साथ पुल के पास छांव में खड़ी थी। इस दौरान 10–11 युवकों ने मिलकर उसके साथ घिनौनी हरकत की। इस शर्मनाक घटना में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ की सक्रिय भूमिका के चलते पीड़िता को न्याय मिला और सभी 10 आरोपियों को जेल भेजा गया।

इस घटना के बाद रेनू गौड़ ने 17 अप्रैल को राज्य महिला आयोग को पत्र भेजकर पुल पर स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी। उनकी इस पहल पर आयोग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश भेज दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नदरई झाल पुल पर पुलिस चौकी स्थापित कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- कासगंज: मंगेतर के सामने किशोरी से गैंगरेप के दो और आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार