Kanpur: 57 कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज, कोतवाली में धरना-प्रदर्शन करने पर हुई कार्रवाई, कांग्रेसी बोले- राहुल गांधी के सिपाही डटकर सामना करेंगे
कानपुर, अमृत विचार। बुधवार को कोतवाली में किए गए प्रदर्शन के मामले में कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह की तहरीर पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, एआईसीसी सदस्य विकास अवस्थी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला, पूर्व महानगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, कृपा शंकर त्रिपाठी, सौरभ सिंह, हमजा निहाल समेत 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कोतवाली इंस्पेक्टर जेपी पांडेय ने बताया कि एसआई की तहरीर पर कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर, गुरुवार को तिलक हाल में हुई बैठक में कांग्रेस नगर ग्रामीण के अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेसजनों को जबरन धक्का देकर कोतवाली के अंदर किया। 84 वर्षीय पूर्व विधायक पंडित भूधर नारायण मिश्रा को खींचते हुए कोतवाली ले गए। इसके अलावा पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं के सामने गंदी गालियां दीं, जिसका वीडियो उनके पास है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कांग्रेसजनों को डराने-धमकाने के प्रयास सफल नहीं होंगे। राहुल गांधी के सिपाही डटकर हर कार्रवाई का सामना करेंगे। बैठक में एडवोकेट सतीश दीक्षित, अखलाक अहमद डेविड, कृपेश त्रिपाठी, हर प्रकाश अग्निहोत्री, एजाज रशीद, इकबाल अहमद, निजामुद्दीन खान, अतहर नईम, शशिकांत दीक्षित,संदीप मिश्रा, अंकित कन्नौजिया आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
प्रदर्शन से कन्नी काटने वाले कांग्रेसियों की रिपोर्ट तलब
सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट के मुद्दे को लेकर बुधवार को हुए धरना-प्रदर्शन में कई बड़े कांग्रेसी नेता नदारद थे, जिनकी शिकायत पर हाईकमान ने ऐसे नेताओं की रिपोर्ट तलब की है। कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि इस मामले में लखनऊ कंट्रोल रूम ने बुधवार को प्रदर्शन में शामिल नहीं होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, चुनाव लड़े प्रत्याशियों एवं पूर्व विधायकों की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हाईकमान को पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
