शाहजहांपुर: युवक ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या
पुवायां, अमृत विचार: सुबह सोकर जागे युवक ने कमरे में जाकर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव उमरसंडा निवासी पवन वर्मा(45) पुत्र रामदास वर्मा गुरुवार रात घर के आंगन में परिवार के साथ सो रहे थे। रोज की तरह उन्होंने अपने सिरहाने चारपाई के पास बंदूक रखी हुई थी। शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे वह उठकर कमरे में चले गए, जिसके कुछ ही देर बाद कमरे से पटाखे जैसी आवाज हुई। आवाज सुनकर उनकी बड़ी बेटी जुली को लगा जैसे फ्रिज से कुछ फटने की आवाज आई। उसने कमरे में जाकर देखा तो उसकी चीख निकल गई, क्योंकि वहां उसके पिता का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था।
पास में ही लाइसेंसी बंदूक पड़ी थी। पवन के ठुड्डी के नीचे गर्दन पर घाव था जिसमें से खून निकल रहा था। प्रथम दृष्टया पवन ने बंदूक गर्दन पर रखकर खुद को गोली से उड़ा लिया। शव देखते ही घर मे कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार पवन शराब पीने के आदी थे, जिसकी वजह से उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। पवन की मौत से पत्नी व पुत्र अनमोल(20) व दो पुत्रियों जूली(25) और सविता(22) का बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पूर्णागिरी से दर्शन करके लौट रहे परिवार की कार पुलिया से टकराई, दो बहनों की मौत
