कासगंज: मारपीट मामले में दबंगों को नहीं गिरफ्तार कर पाई पुलिस, भय से युवक ने दे दी जान
कासगंज, अमृत विचार: अमांपुर में पांच दिन पूर्व दिनदहाड़े हुई मारपीट और पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने के भय से युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के परिजनों ने नामजद युवकों पर उत्पीड़न कर सरेआम बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। परिजनों की मांग पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
अमांपुर कस्बे के आंबेडकर नगर निवासी किशनपाल पुत्र वीरसहाय को 14 अप्रैल को स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी विवेक पालीवाल और पवन ने अपने सात अन्य साथियों के साथ बीच सड़क पर घेरकर लाठी-डंडों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। उसे अधमरा समझकर छोड़कर चले गए। परिजनों ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाए और थाना पुलिस को दिए। पुलिस ने फुटेज और तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
आरोपियों की धमकी और बेइज्जत किए जाने के अलावा पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने के डर से किशनपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता वीरसहाय ने बताया कि 14 अप्रैल को उसे दौड़ा-दौड़ाकर अमांपुर तिराहे पर मारा-पीटा गया था। उसे लगातार धमकियां दी जा रही थीं कि फैसला कर लो, अन्यथा अंजाम बुरा होगा। इसी को लेकर उन्होंने उसकी हत्या कर दी। शव को फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गए हैं।
थानाध्यक्ष सुमित त्रिपाठी ने बताया कि किशनपाल नाम के युवक ने सुसाइड कर लिया है। युवक के परिजनों की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर: पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
