अलीगढ़ : चार बच्चों को लेकर प्रेमी के संग घर छोड़कर गई पत्नी ने पति के वाट्सएप पर भेजी ताजमहल की रील,
Mother of 4 children Ran away with Boyfriend : अलीगढ़ जनपद में सास-दामाद का मामला सुर्खियों से हटा ही नहीं था कि एक दूसरे मामले ने सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, यह मामला सास-दामाद का नहीं बल्कि प्रेम-प्रसंग का है। जहां, एक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका को भगा ले गया। महिला चार बच्चों की मां भी है। पति को धोखा देकर आशिक के साथ महिला अपने चार बच्चों को भी ले गई। इसके बाद उसने आगरा के ताजमहल पर जाकर प्रेमी संग वीडियो भी शूट कराया और वीडियो शूट को पति के वाट्सएप पर भेज दिया। वहीं, पति ने पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी
दरअसल, रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी शाकिर उर्फ सोनू (40) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी अंजुम 15 अप्रैल से लापता है। इसके बाद पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली। लिखित शिकायत में शाकिर ने बताया कि वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया था और 15 अप्रैल को जब वह वापस लौटा तो उसने पाया कि घर बंद था और उनकी पत्नी और चार बच्चे गायब थे।’’
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनकी पत्नी सभी कीमती सामान लेकर चली गई है।’ कुछ दिनों तक उसकी तलाश करने के बाद शाकिर ने पुलिस से संपर्क किया। बाद में, उसके रिश्तेदार ने अंजुम को एक वीडियो में देखा, जिसे उसने (महिला) व्हाट्सऐप पर साझा किया था। वीडियो में वह एक अज्ञात व्यक्ति के साथ ताजमहल में दिखाई दे रही थी। शाकिर ने उस व्यक्ति को पहचान लिया है।
गुप्ता ने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि अंजुम और उस व्यक्ति के बीच संबंध थे और उन्होंने शाकिर की अनुपस्थिति में भागने का फैसला किया।" जिला पुलिस ने आगरा में अपने समकक्षों को सतर्क कर दिया है और जोड़े की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:- ब्लाइंड मर्डर : किससे लगाएं दरकार, बेटे की हत्या के पांच महीने बीते चुके हैं सरकार...
