रामपुर: ट्रक की चपेट में आई बाइक, महिला की दर्दनाक मौत
रामपुर, अमृत विचार: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि पति और उसके दो बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। परिजनों में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले जुनैद निवासी अगापुर अपनी पत्नी नाजरीन के साथ थाना शहजाद नगर क्षेत्र के गंगापुर में उनके मायके लेकर गए थे।
थाना शहजाद नगर क्षेत्र के गांव चमरौआ के पास देर रात को वापस लौटते समय ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमे महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला का पति सहित दोनों बच्चे घायल हैं। परिवार वालों को जैसे ही इसकी सूचना मिली उनके घर मे मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया।
