Kannauj में पूर्व BJP सांसद सुब्रत पाठक को जान से मारने की धमकी देने का मामला: बोले- सपाइयों का काम, इन पर दर्ज हुई FIR

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। कन्नौज में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक को धमकी देने के मामले में नगर अध्यक्ष भाजपा शिवेंद्र कुमार ने जमशेद नाम के व्यक्ति की फेसबुक आईडी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

भारतीय जनता पार्टी से कन्नौज के सांसद रहे सुब्रत पाठक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने अफगानिस्तान के बामियान में तालिबान द्वारा भगवान बुद्ध की 2000 साल पुरानी प्रतिमा तोड़े जाने पर एक पोस्ट अपनी फेसबुक वाल पर की थी। पूर्व सांसद ने इस मामले को सपाइयों से जोड़ा है।

बताया गया है कि पाठक की पोस्ट पर जमशेद खान नाम के व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पूर्व सांसद का कहना है कि धमकी देने वाला समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है। उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही है। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज के मौजूदा सांसद अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। 

कहा कि करणी सेना के प्रदर्शन में किसी व्यक्ति द्वारा सपा मुखिया को धमकी दी गई थी जिससे पूरी पार्टी डर गई। अब उन्हें सपा कार्यकर्ताओं से लगातार धमकियां मिल रही हैं और पार्टी नेतृत्व कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यह समाजवादी पार्टी की तुच्छ सोच का ही परिणाम है कि उनके नेता और कार्यकर्ता आए दिन इस तरह की हरकतें करते रहते हैं। वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: बंगाल में हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद का विरोध, वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हिंसा का लगाया आरोप

संबंधित समाचार