पीलीभीत: खेत में दबा खजाना चाहिए तो देनी होगी बलि...महिला से तांत्रिक ने की 99 हजार की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार।  खेत में दबी माया निकालने के बहाने एक महिला को झांसे में लेकर खेत पर बुलाया गया। फिर भूत बाधा का हवाला देते हुए बलि देने की बात कही गई और जब महिला घबरा गई तो डरा धमकाकर 99 हजार रुपये छीन लिए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
 
क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर पट्टी की निवासी अनुपम पत्नी अरविंद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तीन अप्रैल 2025 को ग्राम आमडार के निवासी रमेश पुत्र प्यारेलाल, अरसिया बोझ गांव निवासी नेमचंद राजपूत से उसकी पहचान हुई। दोनों आरोपी अपने एक अन्य साथी ग्राम अंबरपुर प्रहलादपुर निवासी शाहमीर खां से मिलवाया। कहा कि शाहमीर खां तंत्र विद्या से नेमचंद के खेत में दबी माया निकालेगा। तुम भी आ जाना।

पांच अप्रैल की रात करीब आठ बजे तीनों के बुलाने पर वह पहुंच गई। कुछ मंत्र पढ़ने के बाद मिट्टी खोदी गई और फिर गड्डे में पहले भूत बाधा बताई और कहा कि अब किसी की बलि देनी पड़ेगी। इस पर वह घबरा गई और फिर डरा धमकाकर पीड़िता से 99 हजार रुपये छीन लिए। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित समाचार