बदायूं में दर्दनाक हादसा, बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दो घायल
उघैती, अमृत विचार: बिजनौर राजमार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है। इस्लामनगर कोतवाली के गांव फिरोजपुर गुमराह निवासी रिजवान पुत्र साबिर अली बाइक से जा रहे थे। सामने में मेवली गांव के दो बाइक सवार आए। राजमार्ग स्थित गांव इखखेड़ा के पास दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग मदद को दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद एसआई हृदेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इससे पहले रिजवान को रुदायन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने रिजवान को मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार दोनों घायलों को परिजन निजी अस्पताल में निजी नर्सिंग होम लेकर गए हैं।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर; 6 दोषियों को मिला आजीवन कारावास, दलित परिवार पर किया था जानलेवा हमला और आगजनी
