लखीमपुर खीरी: बिजली कटौती से बिलबिलाए लोग, व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पलियाकलां, अमृत विचार: भीषण गर्मी के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरती जा रही है। अंधाधुंध बिजली कटौती से आमजन के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी बेहद परेशान है। इसी को लेकर नाराज व्यापारियों ने मंगलवार को बिजली उपकेंद्र पहुंचकर बिजली व्यवस्था के खिलाफ विरोध जताया और नारेबाजी की। एक्सईएन को संबोधित ज्ञापन जेई को सौंपते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग की गई।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन में नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पलिया नगर को बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। आए दिन फॉल्ट होते रहते हैं, और यदि रात में कोई फॉल्ट हो जाए तो वह सुबह 10 बजे से पहले ठीक नहीं किया जाता। इससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ती है, जो बेहद कष्टदायक है।

व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में तत्काल सुधार नहीं किया गया, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा, संदीप बंसल, अनिल वर्मा, अमर गुप्ता, राजीव गुप्ता, आशीष अग्निहोत्री, विकास दीक्षित, रितेश गर्ग, अमन गुप्ता और हैप्पी श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: तेज रफ्तार कार ने चार युवकों को रौंदा, नाले में गिरने से एक मौत

संबंधित समाचार