बरेली: घोटाले की जांच में पहुंची टीम के सामने हुआ संग्राम, दो पक्षों में खूब चलीं कुर्सियां और जमकर हाथापाई 

बरेली: घोटाले की जांच में पहुंची टीम के सामने हुआ संग्राम, दो पक्षों में खूब चलीं कुर्सियां और जमकर हाथापाई 

भमोरा, अमृत विचार : ग्राम पंचायत कैमुआ में विकास कार्यों की धनराशि में गोलमाल करने की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम के सामने ही दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए। उनके बीच जमकर कुर्सी चलीं और हाथापाई हुई। यह देखकर टीम के सदस्यों के हाथ पांव फूल गए। बिना जांच के ही टीम लौट गई। मामले में प्रधान की ओर से नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है।

ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत कैमुआ निवासी कुलदीप उपाध्याय ने गांव के विकास कार्यों की धनराशि में प्रधान और सचिव पर बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। इसपर डीएम ने जांच के लिए टीम गठित की थी। टीम जांच के लिए मंगलवार दोपहर ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंची। जहां प्रधान पक्ष, शिकायतकर्ता कुलदीप उपाध्याय के साथ उनके पक्ष के लोग मौजूद थे। टीम ग्राम प्रधान अखिलेश उपाध्याय, शिकायतकर्ता कुलदीप उपाध्याय और सचिव शशांक राय के साथ बातचीत कर रही थी। 

इस बीच वहां गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर नरेश उपाध्याय के आने पर शिकायतकर्ता पक्ष के लोगों ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद दोनों पक्षों में कुर्सियां चलने लगीं और हाथापाई शुरू हो गई। लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया। ऐसे हालात देखकर जांच टीम वापस लौट गई। ग्राम प्रधान अखिलेश उपाध्याय ने थाने में नौ लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे पक्ष के अजय उपाध्याय ने भी नौ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। एसएचओ ने बताया कि दूसरे पक्ष की तहरीर पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: IMC नेता पर FIR, महिला से बोला- बेटे का सिर धड़ से अलग कर दूंगा