शाहजहांपुर में चेयरमैन के बेटे ने बीवी को गोली मारी! घटना के पीछे अवैध संबंध
शाहजहांपुर, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कांट नगर पंचायत की चेयरमैन मुनारा बेगम के बेटे शकील उर्फ नन्ने ने अपनी बीवी निहार उर्फ रीना को गोली मार दी। दिनदहाड़े गोलीकांड की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बताते हैं कि बीवी को गोली मारने के बाद शकील सीधे थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया।
नर्सरी में बुलाकर मारी गोली
पुलिस ने रीना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कांट की चेयरमैन मुनारा बेगम का घर केले वाली चौपाल में हैं। जहां, बुधवार को शकील ने रीना को घर की नर्सरी में बुलाया और गोली मार दी।
शक के चलते की हत्या
करीब 4 साल पहले शकील ने शाहजहांपुर की रहने वाली निहार उर्फ रीना के साथ कोर्ट मैरिज की थी। 28 वर्षीय रीना का दो साल का एक बेटा है। पुलिस पूछताछ में नन्नें ने बीवी के कैरेक्टर पर सवाल उठाए हैं। नन्हे का आरोप है कि उसकी बीवी का चाल-चलन ठीक नहीं था। कई बार समझाया भी, लेकिन वह अपने बॉयफ्रेंड के संपर्क में थी।
बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी बीवी
नन्हे का आरोप है कि मेरी गैर-मौजूदगी में रीना अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाया करती थी। जब वह विरोध करता तो रीना उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया करती। नन्हे ने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों से रीना उसे तलाक देने का दबाव बना रही थी। इसलिए क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी। वह बेटे को भी साथ ले जाने की जिद पर अड़ी थी। जब उसे समझाकर हार गया तब उसने बीवी को गोली मारी।
बहरहाल, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच जुट गई है। चेयरमैन के घर हुए इस कांड से हर कोई सन्न है। उधर, रीना की हालत गंभीर बनी है। उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: होली पर मिले एडवांस की अब वेतन से होगी वसूली, कर्मचारियों ने जताया विरोध
