कासगंज: बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंदती हुई पलटी, एक की मौत, 12 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: सिढ़पुरा-अमांपुर मार्ग पर गांव सेमरा मोर्चा के निकट तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित हो गई। बाइक सवार को रौंदती हुई सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार दो मासूम बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। पांच लोगों को रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में हैं।

सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव नगला बिचोला निवासी 15 वर्षीय गोविंद पुत्र देव सिंह, 18 वर्षीय मनवीर पुत्र लोकपाल के अलावा 50 वर्षीय चंद्रवती अपने दो वर्षीय नाती मयंक पुत्र पवन कुमार के साथ बाइक पर बैठी हुई थीं। वह अपने नाती के साथ बाइक पर बैठकर ढोलना थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर रिश्तेदारी में जा रही थीं, तभी सिढ़पुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सेमरा मोर्चा के निकट पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में 40 वर्षीय राजेश, 50 वर्षीय मौहर सिंह, 21 वर्षीय विजेंद्र सिंह, आठ वर्षीय अर्चना, पांच वर्षीय अनामिका, 22 वर्षीय प्रशांत, 14 वर्षीय खुशबू, 25 वर्षीय शैलेश निवासी उतरना थाना सिढ़पुरा सवार थे। कार पलटने से वे भी घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने चंद्रवती सहित पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया।

रास्ते में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिढ़पुरा थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि मृतका के परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी थी। दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हाईअलर्ट के बीच जुमे की नमाज को लेकर रहे सख्त इंतजाम, नवागत SSP ने निकाला फ्लैग मार्च

संबंधित समाचार