Amethi News : चाकू दिखाकर महिला से छीना iPhone और नगदी, जब ग्रामीणों ने दौड़ा तो पकड़ में आया...

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

iPhone and cash snatched from woman: अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरियाबाद के पास शुक्रवार शाम क़रीब सात बजे दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर एक महिला से आईफोन और नकदी लूट ली। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और सूझबूझ से दोनों को सरेसर के पास पकड़ लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला अपने किसी कार्य से बाहर गई थी, तभी गोरियाबाद के पास बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे रोका और चाकू दिखाकर धमकाते हुए उसका कीमती आई फोन और नकदी लूट ली। घटना के बाद जैसे ही महिला ने शोर मचाया, पास के ग्रामीण सक्रिय हो गए और बदमाशों का पीछा किया। ग्रामीणों ने करीब 2 किलोमीटर तक पीछा कर सरेसर के पास दोनों लुटेरों को पकड़ लिया और तत्काल जगदीशपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है  वहीं, ग्रामीणों की तत्परता की भी प्रशंसा की गई है।

यह भी पढ़ें:- बारात में महिला का मंगलसूत्र और हार छीना, बारातियों ने कुछ दूर किया पीछा, भाग निकले लुटेरे

संबंधित समाचार